Skip to main content

ही और शी : तीन लप्रेक

he और she: दानिश और दीवानी 
++++++++++++++++++++++++

he दानिश था 
उसने व्यथा को 
क्लासिक पेंटिंग बना दिया .
she दीवानी थी
उसकी व्यथा ने
उसे कार्टून बना दिया...
he ने व्यथा को निवेश किया
जिसकी वापसी
पुरूस्कार में हुई
she ने व्यथा सारी
गुल्लक में जमा की
जब गुल्लक फूटा
वो तितली बनकर उड़ रही ....||


'ही' और 'शी' :फल
+++++++++++++++
सुनहरे फल को 'ही' ने चखा |
सुनहरे फल को 'शी' ने भी चखा |
चखने के बाद 'ही' का दिल आंसुओ में डूबने लगा |
पश्चाताप से दग्ध वो खुद को दंडित करने के लिए जंगल की तरफ भाग गया |
उधर चखने के बाद 'शी' का दिल सुनहरे प्रकाश से भर गया |
वो बेसुध नाचने-गाने लगी और बस्ती की तरफ ख़ुशी से दौड़ पड़ी |
"लेकिन एक ही फल का विपरीत असर क्यों हुआ ?" एक श्रोता ने पूछा |
"क्योंकि सुनहरे फल को चखते समय 'ही' पाप में था और 'शी' प्रेम में "
कथा वाचक ने व्याख्या की ||



he और she :विलोम
__________________________________

एक था he
और एक थी she
मरियल सी पोखर में दोनों केली-कौतुक करते गगन-मगन थे | 
बरस दर बरस बीत रहे |
she मानो सोन मछरिया थी जिसके लिए he का प्रेम ही जीवन -जल था |
उसके अभाव की कल्पना भी करते वो तड़पने लगती |
तो उधर he मानो मेढक मक्कार था |
उसके सपने में पोखर नहीं पहाड़ आते | जिनमे वो उचक-उचक कर खुद को चढ़ता हुआ देखता |
एक दिन he को जैसे ही ज़मीन दिखी वो जल से बाहर कूदकर नौ-दो- ग्यारह हो रहा |
she रूहांसी होकर पोखर में उछलकर चिल्लाई 'बेवफा कहीं का '
he आगे जंप करते हुए जोर से टर्राया "मूर्ख कहीं की "...


||हनुमंत किशोर ||

Comments

Popular posts from this blog

झालर

झालर ************* मिलौनी गंज का आसमान शाम होते ही पतंगों से भर जाता और सुनहरी शाम सतरंगी हो जाती | पतंगें हम बच्चों के पँख थे जिनसे हम उड़ान भरते | लेकिन मै अपनी पतंग उडाया नहीं करता था ..तैराया करता था | दरअसल आसमान मेरा समन्दर था ....|| तो साहब , किस्म किस्म की ऊँची ऊँची पतंगों के बीच मेरी मामूली पतंग नीचे तैरती रहती लेकिन सारा मिलौनिगंज मेरी पतंग को  हसरत और शाबाशी भरी नज़रों से देखता रहता | वजह थी पतंग की झालर जिसे मैंने सुनहरी गोट से सजा रखा था | कोई उसे हनुमान की पूछ कहता तो कोई पतंग की चोटी.. लोगों की वाहवाही के साथ मेरी पतंग की झालर भी लंबी होती गयी | एक दिन मैंने देखा कि मिलौनी गंज  उस झिलमिल सितारों वाली झालर  के लिए वाहवाही कर रहा था , जिसे मै नहीं बल्कि चौधरी का लड़का उड़ा रहा था .... फिर क्या ? मैंने वाह वाही की होड़ में पतंग के साथ दो झालर लगा दी ...फिर तीन ..फिर ४ ...| मैं भूल गया था कि पतंग बराबर गोते खाकर नीचे आ रही थी ....| आखिर में झालर के बोझ से दबी पतंग गूलर के ऊँचे पेड़ पर जा फँसी ... मैंने उसे जब नीचे उतारा तो  झालरों  के अ

तीन लघु कथाये : हनुमंत किशोर

एनकाउंटर  -------------- गोल मेज कांफ्रेंस जारी थी ।सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई थीं । 'उसके पास से एक माचिस ,तीन किताब .दो कोरी नोटबुक ,एक पेन और चार नंबर बरामद हुये थे बस ' नीली वर्दी वाला साहब पसीना पोछते हुये बोला  'लेकिन रात को व्ही.आई.पी. इलाके मे घूमने कोई कारण भी नहीं बताया स्याले ने ' हरी वर्दी ने ने मुट्ठी भींचकर कहा 'उसकी किताब मे लिखा है देश जरनल से बड़ा है । शक्ल और बातों से साफ है कि वो देश की तरह नहीं सोचता..था.. ' पीली वर्दी ने सख्त लहजे मे कहा 'लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है उसे देश द्रोही सिद्ध करने के लिये' नीली वर्दी ने चिंता जाहिर की । 'माचिस के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे वो कुछ कर सकता था ...हम क्या कहें अब ? ' एक साथ सारी वर्दियों ने भुनभुनाते हुये चीफ की तरफ़ आदेश के लिये देखा । चीफ का चेहरा तन चुका था । 'यही कि आत्म रक्षा मे मुठभेड़ के दौरान मारा गया '....चीफ ने टेबल पर मुक्का मारते हुये कांफ्रेंस बर्खास्त कर दी..... दूसरे दिन सबसे बड़ी सुर्खी थी "खतरनाक देश द्रोही एनकाउंटर मे मारा गया ' ॥ ॥हन

जाड़े की उस रात

जाड़े की उस रात +++++++++++++++ सालीवाड़ा में वो जाड़े की एक रात थी | यहाँ से जबलपुर जाने वाली गाडी साढ़े बारह पर थी |जहाँ से बनारस के लिए मेरी ट्रेन सुबह चार बजे थी |   सालीवाड़ा  का बीमार और बदबूदार बस स्टाप चिथड़ी रजाइयों और कथरियों में घुटने मोड़ कर घुसा यहाँ वहां दुबका पड़ा था |  चाय-सिगरेट के टपरे पर एक पीला बल्ब दिलासा देते हुए जल रहा था जिसके नीचे बैठा में अपनी बस के इंतज़ार में था | जाड़े में शरीर काम करना भले बंद कर दे दिल काम   करना बंद नहीं करता और कमबख्त  यादों को जाड़ा नहीं लगता वे वैसी ही हरारत से हमारे भीतर मचलती रहती हैं | तो परियोजना का काम पूरे जोर पर था और मैं अपने घर से सात सौ किलोमीटर दूर भीमकाय मशीनों और मरियल मजदूरों के बीच पिछले तीन हफ्तों से मोबाइल पर वीडियो चैट करके जाड़े में गर्मी पैदा करने की नाकाम कोशिश जारी रखे हुए था |   सरकार किसी भी हालात में उपचुनाव में जीत पक्की करनी चाहते थी  इसलिए ऊपर से दवाब बना हुआ था,जिसके चलते मै घर जाने का कोई रिस्क नहीं ले रहा था | इस परियोजना पर ही हमारी कम्पनी की साख निर्भर थी और कम्पनी की साख पर हमारी नौकरी |मेरे बीबी ब