Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2014

समस्या और समाधान

समस्या और समाधान  +++++++++++++++++++++++ “गली में एक कुत्ता रोज रोज बेतहाशा भोंककर हलाकान करता है .. मुझे क्या करना चाहिए ?” .  आब्शन  ..१) उस गली को ही छोड़ देना चाहिये  ...२) कुत्ते को बिस्किट या हड्डी डाल देनी चाहिये  ...३) कुत्ते को पत्थर मारकर भगा देना चाहिये ...४) कुत्ते के ऊपर पलटकर भौकना शुरू कर देना चाहिये प्राब्लम .. १) गली नहीं छोड़ी जा सकती क्योंकि आगे जाने या पीछे लौटने का और कोई रास्ता नहीं है | २) बिस्किट या हड्डी नहीं डाली जा सकती क्योंकि इसकी तलाश में ही गली में आये हैं | ३) कुत्ते को पत्थर भी नहीं मारा जा सकता क्योंकि कोतवाल का है ४) कुत्ते के ऊपर पलटकर नहीं भौंका जा सकता क्योंकि मै कुत्ते के लेबल तक नहीं गिर सकता ‘ तो फिर एक ही काम किया जा सकता है किसी ग़रीबी के मारे शरीफ़ आदमी पर अपनी भड़ास उतार ली जाये ..|’ “.ओह्ह ...मगर आपको कैसे पता ??? यही तो मै पिछले ३० सालों से करता आ रहा हूँ .....|” 

सहबाइअन / ग्राफ्टी

सूक्ष्म कथा @सहबाइअन की थकान  +++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ सहबाइन शाम होते तक ऐसी थकी कि काउच पर पसर गयी |  बूढ़ी नौकरानी दायाँ पाँव दबा रही थी और उसकी दुधमुंही नातिन बायाँ | खुद सहबाइअन का बायाँ हाथ, दायें हाथ को दबा रहा था | सुबह उन्हो ंने अपने हाथों पैडी क्योर किया |कुकिंग शो, फैशन शो और टेरो कार्ड के बीच न्यूज देखते हुए देश दुनिया के बारे में सोचा | दोपहर अपने हाथों आइब्रो सेट किये | फिर अपने हाथों फ्रूट मसाज की | खुद कमरे का ए. सी. चालू किया | दो बार अपने हाथ से पानी निकालकर पिया और ऐसा करते हुए उन्हें देश,समाज और परिवार ..के लिए शहीद होने का बोध भी हुआ | लेकिन इतना सब कुछ करते करते वे इतना थक गयीं कि ‘ ब्रूनो’ के दुम हिलाने का लाड़ भरा जवाब नहीं दे पायीं | कालेज से देर लौटी लड़की को ब्याय फ्रेंड से बचकर रहने की नसीहत देना भी भूल गयी | यहाँ तक कि शेयर गिरने की खबर देखकर भी पति को फोन पर बुरे निवेश के लिए डांटने की ताकत भी उनमें नहीं बची थी | कद्दू काउच बनी सहबाइन रह रह कर बैचेनी से घड़ी देख रही थी कि कब आठ बजें और वो जेक्शन जंक्सन में पार्टी के लिए रवाना हों | जहाँ गाशिप क