समस्या और समाधान
+++++++++++++++++++++++
“गली में एक कुत्ता रोज रोज बेतहाशा भोंककर हलाकान करता है .. मुझे क्या करना चाहिए ?” .
आब्शन
..१) उस गली को ही छोड़ देना चाहिये
...२) कुत्ते को बिस्किट या हड्डी डाल देनी चाहिये
...३) कुत्ते को पत्थर मारकर भगा देना चाहिये
...४) कुत्ते के ऊपर पलटकर भौकना शुरू कर देना चाहिये
प्राब्लम ..
१) गली नहीं छोड़ी जा सकती क्योंकि आगे जाने या पीछे लौटने का और कोई रास्ता नहीं है |
२) बिस्किट या हड्डी नहीं डाली जा सकती क्योंकि इसकी तलाश में ही गली में आये हैं |
३) कुत्ते को पत्थर भी नहीं मारा जा सकता क्योंकि कोतवाल का है
४) कुत्ते के ऊपर पलटकर नहीं भौंका जा सकता क्योंकि मै कुत्ते के लेबल तक नहीं गिर सकता
‘ तो फिर एक ही काम किया जा सकता है किसी ग़रीबी के मारे शरीफ़ आदमी पर अपनी भड़ास उतार ली जाये ..|’
“.ओह्ह ...मगर आपको कैसे पता ???
यही तो मै पिछले ३० सालों से करता आ रहा हूँ .....|”
+++++++++++++++++++++++
“गली में एक कुत्ता रोज रोज बेतहाशा भोंककर हलाकान करता है .. मुझे क्या करना चाहिए ?” .
आब्शन
..१) उस गली को ही छोड़ देना चाहिये
...२) कुत्ते को बिस्किट या हड्डी डाल देनी चाहिये
...३) कुत्ते को पत्थर मारकर भगा देना चाहिये
...४) कुत्ते के ऊपर पलटकर भौकना शुरू कर देना चाहिये
प्राब्लम ..
१) गली नहीं छोड़ी जा सकती क्योंकि आगे जाने या पीछे लौटने का और कोई रास्ता नहीं है |
२) बिस्किट या हड्डी नहीं डाली जा सकती क्योंकि इसकी तलाश में ही गली में आये हैं |
३) कुत्ते को पत्थर भी नहीं मारा जा सकता क्योंकि कोतवाल का है
४) कुत्ते के ऊपर पलटकर नहीं भौंका जा सकता क्योंकि मै कुत्ते के लेबल तक नहीं गिर सकता
‘ तो फिर एक ही काम किया जा सकता है किसी ग़रीबी के मारे शरीफ़ आदमी पर अपनी भड़ास उतार ली जाये ..|’
“.ओह्ह ...मगर आपको कैसे पता ???
यही तो मै पिछले ३० सालों से करता आ रहा हूँ .....|”
Comments
Post a Comment