Skip to main content

मुड़हा और प्रधानमंत्री की क्लास ( modi mantra )

सूक्ष्म कथा : मुड़हा और क्लास 
+++++++++++++++++++++++++++++++
नाम सोहन था लेकिन लोग मुड़हा कहकर बुलाते | 
सर में खुजली रहने से हर दो महीने में अपना सर जो मुड़वा लेता | 
मुड़हा उस दिन ख़ुशी से फूलकर फटते फटते बचा था जब उसे मालूम चला कि एक चाय पिलाने वाला प्रधानमंत्री हो गया | उस दिन से चाय के गिलास लाते ले जाते समय उसकी छाती तनिक तनी रहती | उसका होटल ‘ब्लू मून’ स्कूल से लगा था | जब वहां बच्चों को आते जाते देखता तो मन तो उसका भी होता कि गिलास और केतली को फेंके और बस्ता लेकर दौड़ लगा दे ..लेकिन अगले पल ही मन मार लेता कि बाप का रिक्शा इतना मंहगा सपना नहीं ढो सकता | उसे किसी ने नहीं बताया कि आठवी तक मुफ्त शिक्षा उसका मूल अधिकार है और उससे इस उम्र में काम लेना अपराध | लेकिन मुड़हा को पैदा करके जैसे उसका बाप भूल गया वैसे ही सरकार भी कानून को बनाकर भूल गयी |
आज सुबह होटल में स्कूल के नौकर जब चाय पीने आये तो उनकी बात से मुड़हा ने जाना कि आज प्रधानमंत्री बच्चों की बड़े पर्दे पर क्लास लेंगे वो भी ग्राउंड में | और तभी से मुड़हा का मन भी मचल उठा .. ‘आखिर वे भी कभी चाय पिलाते थे मै भी चाय पिलाता हूँ ..|’
मौका देखकर मुड़हा स्कूल की तरफ सटक लिया लेकिन स्कूल पहुंचा तो गेट बंद था और दरवाजे पर वर्दी वाले यमराज को देखकर बची खुची हिम्मत भी टूट गयी | लेकिन सपना मचल रहा था सो दीवार के किनारे किनारे चलने लगा | एक जगह उसे लगा कि यदि टपरे की टेक ली जाये तो दीवार के पार झाँका जा सकता है और किस्मत से टपरा आज बंद भी था |
तो मुड़हा ने टपरे की टेक लेकर दीवार के पार झाँका | प्रधानमंत्री मंत्र दे रहे थे ... “मेहनत करो,तकदीर बदलेगी” ..| उसने मन्त्र दुहराया ही था कि भद्दी सी गाली के साथ उसके पिछवाड़े पर सटाक से कुछ लगा | पलटकर देखा तो मालिक था जो माँ-बहन एक करके पूछ रहा था ..वहाँ काम तेरा बाप करेगा ??
मुड़हा अपने पिछवाड़े सहलाता हुआ होटल की तरफ भागा ... मन्त्र उसके दिलो दिमाग में अब भी गूँज रहा था .. ... “मेहनत करो,तकदीर बदलेगी” .. ... “मेहनत करो,तकदीर बदलेगी” ..||||

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

झालर

झालर ************* मिलौनी गंज का आसमान शाम होते ही पतंगों से भर जाता और सुनहरी शाम सतरंगी हो जाती | पतंगें हम बच्चों के पँख थे जिनसे हम उड़ान भरते | लेकिन मै अपनी पतंग उडाया नहीं करता था ..तैराया करता था | दरअसल आसमान मेरा समन्दर था ....|| तो साहब , किस्म किस्म की ऊँची ऊँची पतंगों के बीच मेरी मामूली पतंग नीचे तैरती रहती लेकिन सारा मिलौनिगंज मेरी पतंग को  हसरत और शाबाशी भरी नज़रों से देखता रहता | वजह थी पतंग की झालर जिसे मैंने सुनहरी गोट से सजा रखा था | कोई उसे हनुमान की पूछ कहता तो कोई पतंग की चोटी.. लोगों की वाहवाही के साथ मेरी पतंग की झालर भी लंबी होती गयी | एक दिन मैंने देखा कि मिलौनी गंज  उस झिलमिल सितारों वाली झालर  के लिए वाहवाही कर रहा था , जिसे मै नहीं बल्कि चौधरी का लड़का उड़ा रहा था .... फिर क्या ? मैंने वाह वाही की होड़ में पतंग के साथ दो झालर लगा दी ...फिर तीन ..फिर ४ ...| मैं भूल गया था कि पतंग बराबर गोते खाकर नीचे आ रही थी ....| आखिर में झालर के बोझ से दबी पतंग गूलर के ऊँचे पेड़ पर जा फँसी ... मैंने उसे जब नीचे उतारा तो  झालरों  के अ

तीन लघु कथाये : हनुमंत किशोर

एनकाउंटर  -------------- गोल मेज कांफ्रेंस जारी थी ।सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई थीं । 'उसके पास से एक माचिस ,तीन किताब .दो कोरी नोटबुक ,एक पेन और चार नंबर बरामद हुये थे बस ' नीली वर्दी वाला साहब पसीना पोछते हुये बोला  'लेकिन रात को व्ही.आई.पी. इलाके मे घूमने कोई कारण भी नहीं बताया स्याले ने ' हरी वर्दी ने ने मुट्ठी भींचकर कहा 'उसकी किताब मे लिखा है देश जरनल से बड़ा है । शक्ल और बातों से साफ है कि वो देश की तरह नहीं सोचता..था.. ' पीली वर्दी ने सख्त लहजे मे कहा 'लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है उसे देश द्रोही सिद्ध करने के लिये' नीली वर्दी ने चिंता जाहिर की । 'माचिस के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे वो कुछ कर सकता था ...हम क्या कहें अब ? ' एक साथ सारी वर्दियों ने भुनभुनाते हुये चीफ की तरफ़ आदेश के लिये देखा । चीफ का चेहरा तन चुका था । 'यही कि आत्म रक्षा मे मुठभेड़ के दौरान मारा गया '....चीफ ने टेबल पर मुक्का मारते हुये कांफ्रेंस बर्खास्त कर दी..... दूसरे दिन सबसे बड़ी सुर्खी थी "खतरनाक देश द्रोही एनकाउंटर मे मारा गया ' ॥ ॥हन

जाड़े की उस रात

जाड़े की उस रात +++++++++++++++ सालीवाड़ा में वो जाड़े की एक रात थी | यहाँ से जबलपुर जाने वाली गाडी साढ़े बारह पर थी |जहाँ से बनारस के लिए मेरी ट्रेन सुबह चार बजे थी |   सालीवाड़ा  का बीमार और बदबूदार बस स्टाप चिथड़ी रजाइयों और कथरियों में घुटने मोड़ कर घुसा यहाँ वहां दुबका पड़ा था |  चाय-सिगरेट के टपरे पर एक पीला बल्ब दिलासा देते हुए जल रहा था जिसके नीचे बैठा में अपनी बस के इंतज़ार में था | जाड़े में शरीर काम करना भले बंद कर दे दिल काम   करना बंद नहीं करता और कमबख्त  यादों को जाड़ा नहीं लगता वे वैसी ही हरारत से हमारे भीतर मचलती रहती हैं | तो परियोजना का काम पूरे जोर पर था और मैं अपने घर से सात सौ किलोमीटर दूर भीमकाय मशीनों और मरियल मजदूरों के बीच पिछले तीन हफ्तों से मोबाइल पर वीडियो चैट करके जाड़े में गर्मी पैदा करने की नाकाम कोशिश जारी रखे हुए था |   सरकार किसी भी हालात में उपचुनाव में जीत पक्की करनी चाहते थी  इसलिए ऊपर से दवाब बना हुआ था,जिसके चलते मै घर जाने का कोई रिस्क नहीं ले रहा था | इस परियोजना पर ही हमारी कम्पनी की साख निर्भर थी और कम्पनी की साख पर हमारी नौकरी |मेरे बीबी ब